हिंदी दिवस पर दोहे
1
अपने भारतवर्ष की, हिंदी है पहचान ।
मातृभाषा को दीजिये, माँ जैसा सम्मान ।।
2
हिंदी मेरा भाव है, हिंदी ही आवाज़
बिन हिंदी मैं शून्य हूँ,हिंदी मेरा नाज़
3
अपना ये हिंदी दिवस, सबका है त्यौहार।
हिंदी के दीपक जला, फैलाओ उजियार।
4
हिंदी अपने हिन्द के, स्वाभिमान का हार।
इसकी रक्षा को हमें,रहना है तैयार।
5
हिंदी भाषा से करें, आओ इतना प्यार।
हो सारे संसार में, इसकी जयजयकार ।
6
हिंदी को तो चाहिये, अपने सब अधिकार।
अब इसको सहना नहीं, सौतेला व्यवहार।
7
हिंदी से सजता रहे, भारत माँ का भाल।
हम सबको इस बात का, रखना यहाँ खयाल।
14-09-2019
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद