हिंदी दिवस
क्या भारतीय न्यायालयों की भाषा हिंदी हो गई हैं ?
क्या भारत में कॉरपोरेट की भाषा हिंदी हो गई है ?
क्या भारतीय सिविल सोसाइटी के व्यवहार में
हिंदी आ गईं हैं ?
क्या भारत के सेलिब्रिटीयों ने
हिंदी अपनें दैनिक जीवन में उतार लिया है ?
क्या भारतीय ब्यूरोक्रेसी हिंदी में बातचीत कर रहीं है ?
नहीं … एकदम नही.. कत्तई नहीं
तो छोड़िए हिंदी दिवस मनाना।
बस एक दिन के लिए,
ओ भी औपचारिकता बस
और फिर भूल जाना।
हिंदी दिवस के नाम पर कार्यशाला,
सेमिनार, कार्यक्रम आयोजित करना
और धन लूटना।
हिंदी व्यवहार में लाओ। त्योहार में नहीं।
©आत्मबोध