हाला हवाले
हाला हवाले (हाइकु)
*****************
है मयखाना
संभाल को तैयार
अर्थव्यवस्था
मय की पेटियाँ
बहुत ही जरूरी
सस्ती रोटियाँ
आज जरूरी
बैठाना कमीशन
घाटे की जाँच
ये जनार्दन
गठित सरकार
मदिरा आधार
हारा किसान
फसलों की बर्बादी
जीती शराब
खूलें है ठेके
बाजारों से पहले
मूल सामान
कालाबाजारी
शराब का व्यापार
हैं खुलेआम
बंदे स्वदेशी
नीतियाँ हैं विदेशी
है सरेआम
अर्थव्यवस्था
कर पाएगी विकास
सुरा सहारे
आर्थिक मंदी
शराब चाहे गंदी
होगा उछाल
हाला हवाले
हो रहें उपराले
मुद्रा उछाल
सुखविन्द्र
देख के प्रावधान
बड़ा हैरान
************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)