‘हाथी ‘ बच्चों का साथी
हाथी आया , हाथी आया,
देखो बच्चों का साथी आया ।
जंगल की शान महावत लाया,
सवारी कराने अपने संग लाया ,
हाथी आया……।
बड़े-बड़े कान मस्तक विशाल,
बच्चों को रिझाने हथिनी संग लाया,
हाथी आया……।
झूम-झूम कर चलता चाल ,
उदर विशाल मारे चिंग्घाड़ ,
हाथी आया……।
पतली पूंछ लंबी-सी सूँड,
खम्भे- सा पैर करता नहीं बैर ,
हाथी आया……।
श्याम रंग का विशाल है प्राणी ,
सफेद दन्त लंबे और भारी,
हाथी आया……।
सूँड बढ़ाकर मित्र बनाता,
गन्ना गुड़ हरी टहनियाँ खाता,
हाथी आया……।
नन्हे- मुन्ने बच्चों आओ ,
सवारी करने पीठ पर चढ़ जाओ ,
हाथी आया……।
#बुद्ध प्रकाश #
मौदहा(हमीरपुर)