हाथी के दाँत
सब अपने अपने हिसाब से कोरोना पर अपने विचार व सुझाव प्रकट कर रहे थे फ़लाना…ढिमाका…कोई video पोस्ट कर रहा है कोई voice mail भेज रहा है….सब अपना दूसरा पहलू दिखाने में लगे थे ” अरे देखो तुम कामवाली को मत बुला लेना…जान है तो जहान है ” कह वसुंधरा ( स्कूल में administrative की पोस्ट पर हैं ) ने फ़ोन रख दिया और बच्चों से बोली cook आ गई है अपनी पसंद का lunch बनवा लो और मम्मी आप सुनिता से dusting ठीक से करवा लिजिये फिर पतिदेव की तरफ़ मुख़ातिब हो कर बोली ज़रा फ़ोन करो जमादारिन अभी तक नही आई…मेरे पास एकदम time नही है मुझे ” कोरोना काल में किन – किन बातों का विशेष ध्यान रखें ” इस topic पर video पोस्ट करना है स्कूल के बच्चों के लिये….ज़रा मेरा laptop लाना तो please .
स्वरचित एवं मौलिक
( ममता सिंह देवा , 14/05/2020 )