हाइकू
हाइकु
1
प्रेम उर में
बिछोड़ शरीर में
नीर नैन में ।
2
जिन्दा को लात
मारने पर श्राद्ध
पिण्ड व भात ।
3
छोटा सा बच्चा
पांच किलो का बस्ता
स्कूली में शिक्षा ।
4
मजे में नेता
भूखे लोग,जनता
देश बनता ।
5
हृदय श्रान्त ,
मौलिकता का अन्त
मन अशान्त ।
6
रंग हजार .
हर रंग से प्यार
तुम्हारे यार ।।
7
हैं वन नहीं
है ऑक्सीजन नहीं
जीवन नहीं ।
8
गन्दी नाली में
शहरों की लाली में
रातें काली हैं ।।
9
छोटे कोठों में
बदनाम जिन्दगी
बड़े आदर्श ।।
10
एक रोटी है
बच्चे चार भूखे हैं
माँ पानी पीती ।।
11
दर्द घर में
जंग शरहदों में
नेता गबन
12
राजनीति में
ईमानदार बिकता
बोली नेता की ।।
माणिक्य बहुगुणा