हां मैं हस्ता हू पर खुश नहीं
हां मैं हस्ता हू पर खुश नहीं
सोता हू पर नींद नहीं
मैं खाता हूं पर भूख नही
सोचता हूं पर वो ख़ुआव नहीं……………
मैं बोलता हूं पर अब वो बात नहीं
अकेला हूं पर कोई पास भी नहीं
हम जिये या मरे पर सनम तुझे क्या
हम जागे या सोये पर सनम तुझे क्या
इन हवाओं में अब वो जज़्बात भी नहीं
काले बादल तो है पर बरसात भी नहीं
तू साथ होके भी साथ नहीं
हां ये दिल तो है साला प्यार भी नही ,
हम्म जिये या मरे पर सनम तुझे क्या
हम्म जागे या सोये पर सनम तुझे क्या
जिस चेहरे पे थी हसी , पर रहती हैं अब मायूसी
जिन आखों में थे सुअपन , पर हैं अब वो नम
जिन हाथों में थी क़लम , पर थामे है वो शराब
जिस दिल मे थे सनम , पर है अब वहाँ ज़ख्म
जिन बातों में थे तुम , पर रहते है अब चुप हम्म
हम जिये या मरे पर सनम तुझे क्या
हम जागे या सोये पर सनम तुझे क्या
हम हसे या रोये पर सनम तुझे क्या
The_dk_poetry