हर कोई स्ट्रेटजी सिख रहा है पर हर कोई एक्जीक्यूशन कैसे करना
हर कोई स्ट्रेटजी सिख रहा है पर हर कोई एक्जीक्यूशन कैसे करना है वो नहीं सिख रहा।
हर कोई प्रोडक्टिविटी कैसे बेहतर हो वो सिख रहा है
पर हर कोई फोकस को कैसे अनुशासित करे वो नहीं सिख रहा।
हर कोई सक्सेस होने के टिप्स के रहा है
पर हर कोई फेल्यर को handal करने के टिप्स नहीं ले रहा है।।
हर कोई क्या पढ़ना है कहा से पढ़ना कितना पढ़ना है ये जान रहा है।
हर कोई कैसे पढ़ना है किस अप्रोच से पढ़ना है वो नहीं समझ रहा है।
यह पर हर कोई ट्रेंड hype को सीखने और फॉलो करने में लगा है ।
पर यहां कोई basic फंडामेंटल को मजबूत करने में नहीं लगा है।
आज के वक्त में trend hype ही सबके बड़ा path distractuion है। जिसके रोगी सभी है।
Learn the fundamentals, not the hype।।