हम जो कहेंगे-सच कहेंगे
यहीं हम कहेंगे
अभी हम कहेंगे
जो कहना है हमको
वही हम कहेंगे…
(१)
कुर्सी की लालच
न जेल का डर
किसी भी क़ीमत पर
सच ही हम कहेंगे…
(२)
इश्क़ से लेकर
इंकलाब तक
हर मौज़ू पर
शायरी हम कहेंगे…
(३)
हां, ज़ुल्मत के
इस दौर में भी
आईन-ए-मुल्क को
रोशनी हम कहेंगे…
(४)
आंदोलन और
हड़ताल को
जम्हूरियत की
ज़िंदगी हम कहेंगे…
(५)
वक़्त के हुक़्मरानों
से खुलकर
अवाम का ग़म और
ख़ुशी हम कहेंगे…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#गोदी_मीडिया #राग_दरबारी
#दरबारी_गायक #दरबारी_कवि
#दरबारी_शायर #अवामी_शायर
#जनवादी_कवि #विद्रोही #हक
#क्रांतिकारी #पत्रकार #बुद्धिजीवी