हम कितने जागरूक हैं
कम से कम हम 1 दिन के लिए भारतीय बन जाएं। गणतंत्र दिवस के दिन हमारी वेशभूषा भारती हो। हम उस दिन सारे काम हिंदी में करें हिंदी बोलें हिंदी में हमारा भाषण हो। सरकार को भी 1 दिन के लिए हमारी सरकार भी भारतीय बन जाए। तो समझना कि हमारी कथनी और करनी में कितना अंतर है। और अगर हम 1 दिन के लिए भी भारतीय नहीं बन सकते हैं तो कम से कम झंडा फहराने वाला भारतीय हो। और अगर भारतीय नहीं है तो भारतीय वेशभूषा धारण किए हुए हो। इससे हमारा देश का गौरव बढ़ेगा और हमें पता लगेगा कि हमारी देश की जनता कितनी जागरूक है।