हमारे प्रिय प्रधानमंत्री
हमारे प्रिय प्रधानमंत्री
श्री नरेंद्र मोदी जी
(1
मोदी मानव ही नहीं, बहुत बड़े हैं संत।
निश्चय ही अब देश का,होगा उत्कर्ष अनंत॥
होगा उत्कर्ष अनंत, जग में नाम होगा।
देखते रह जाएँ सब, ऐसा काम होगा॥
कहे ‘ प्रेम ‘ कविराय, घोषणाएं की जो भी।
एक एक कर अब उन्हें, पूरी करेंगे मोदी॥
(2)
गुरू बनेगा विश्व का,अपना भारत देश।
धीरे – धीरे दे रहे, मोदी यह सन्देश॥
मोदी यह सन्देश, ज्ञान का फैले प्रकाश।
जिससे सब कर सकें,अपना बेहतर विकास।
कहे ‘प्रेम’ कविराय,काम इस पर हुआ शुरू।
जल्दी कहलायेगा, भारत अब विश्व गुरू॥
11. (3)
मोदी ने गोदी लिया, पूरा भारत देश।
अपने ज्ञान विवेक से,हर लेंगें सब क्लेश॥
हर लेंगे सब क्लेश,सुरक्षा चिकित्सा शिक्षा से।
जियेगा अब जीवन को, हर कोई इच्छा से॥
कहे ‘ प्रेम ‘ कविराय, इंतज़ार करें विरोधी।
अपने किये वादों को,अब सिध्द करेंगे मोदी॥
-प्रेम फर्रुखाबादी