हमारा भारत देश
कितना खुश है मासूम सा बचपना,युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, गरीब, अमीर और सभी। इस खुशी की कीमत उजड़े हुए शहीद के परिवारो से पूछो तो पता लगेगा आज की इस खुशी कीमत ।
आज की खुशी की एक वजह यह भी है ,आज सिर्फ चारों ओर देशभक्ति दिखाई दे रही है,आज धर्म, सम्प्रदाय, जाति, समाज, और क्षेत्रवाद जैसे शब्द आज कहीं दिखाई नहीं दे रहे है, आज महसूस करके देखो तुम लोग जो निरंतर उक्त मुद्दों को लेकर हिंसा और आपसी वैमनश्व रखते हो किस तरह आज पूरा देश और देशवासी खुश दिख रहे हैं, प्रकृति भी खुश है।
क्योंकि आज न जात, न क्षेत्र विशेष, और न ही सम्प्रदाय, मज़हब,है ना धार्मिक असहिष्णुता आज सिर्फ है तो एक देश ।
यदि हम ये सभी मुद्दे जो मानव को मानव से अलग करना सिखाते हो आज संकल्प लेकर उसे छोड़ दो सिर्फ देशभक्ति एक समाज और मानवता अपना धर्म बनाओ और एक तिरंगे के नीचे एक जुट होकर अपने देश को नए आयाम पर ले जाएं फिर कहलायेगा ये “मेरा भारत देश” “आपका भारत देश”,” हमारा भारत देश”।
जै हिन्द, वन्दे मातरम भारत माता की जय।