हमारा चंद्रयान
चंदा मामा हम फिर आएंगे
परचम भारत का फहराएंगे
अभी तो संपर्क टूट गया है
हौसला हमारा और बढ़ा है
कुछ करके सबको दिखलाएंगे
चंदा मामा हम फिर आएंगे
अब याद आती हैं नानी बहुत
सुनाती थीं तिरी कहानी बहुत
बातें वह सब तुझे सुनाएंगे
चंदा मामा हम फिर आएंगे
आकर करीब तुम क्यों दूर हुए
हम न थके और न ही चूर हुए
तुमको पाकर हम दिखलाएंगे
चंदा मामा हम फिर आएंगे
देखे जमाना हमारे दम को
भरोसा है इसरो पर हमको
कोशिश यूं ही करते जाएंगे
चंदा मामा हम फिर आएंगे
हर भारतवासी देखे सपना
चांद पर भी हो इक घर अपना
फिर हम घी के दिये जलाएंगे
चंदा मामा हम फिर आएंगे
© अरशद रसूल