हमारा कानपुर
Hmara Kanpur
एक क़िस्सा है जो सबको बताए हम
कानपुर की गरिमा से सबको आज मिलाए हम
जो छुप चुका है इतिहास के पन्नो में
चलो आज फिर से उसे दोहराए हम
है महान यह जगह और यहाँ की धरा
आओ इससे सबको रुबरू कराए हम
बलिदान दिया इस धरा पे कितने वीरों ने
आज उन सबको याद कर थोड़ा रो जाए हम
आये कितने ही छात्र यहाँ आँखो में सपने लिए
आई॰ आई॰ टी ,मेडिकल , तक सीमित नहीं कृषि विज्ञान में भी अपना परचम लहराए हम
लाल इमली हो या अफ़ीम कोठी
सबके रोज़गार का साधन अब बन जाए हम
वाल्मीकि की इस पावन भूमि पर सीता माँ के कदम पड़े
आओ आज फिर लव-कुश बन मुसकाए हम
प्रगतिशील होकर आगे बडना हम सबको सिखाया कानपुर ने
स्मार्ट सिटी बनके अब कंधे से कंधा मिलाए हम