Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
15 May 2024 · 4 min read

हनी गर्ल बनी ‘यूनिसेफ’ गर्ल

अपने इरादों का इम्तिहान है बाकी, जिंदगी की असली उड़ान है बाकी।
अभी तो मापी है मुट्ठी भर जमीं हमने, आगे तो पूरा असमान है बाकी।।

“आँखों में सपने और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल चाहे कितनी भी दूर क्यों न हो उस पर सफलता पाया जा सकता है”। दुष्यंत की इस पंक्ति को साबित कर दिया बिहार की छोटी सी बच्ची ‘अनिता कुशवाहा’ ने। ‘अनिता’ का जन्म बिहार में मुजफरपुर जिले के बोचहा गांव में एक ऐसे परिवार में हुआ था जहां एक वक्त की रोटी भी मिलना सौभाग्य की बात होती थी। माता-पिता जो भी मेहनत-मजदूरी करके लाते थे उससे पूरे परिवार का भरण-पोषण भी नहीं हो पाता था। अनिता के सपने थे कि वह पढ़े-लिखे, परिवार की ऐसी आर्थिक स्थिति में यह संभव नहीं था। माँ भी चाहती थी कि वह घर का काम-काज करे और बकरियां चाराए। अनिता रोज बकरियां चराने के लिए जंगल चली जाती थी। बकरियों को अनिता एक खास जगह पर छोड़ देती और पास के ही एक स्कूल में चली जाती थी। स्कूल के बाहर ही बैठ कर वह बच्चों को पढ़ते हुए देखती और सुनती थी। घर में आकर स्कूल में सुनी हुई बातों को वह दोहराती थी। इस तरह अनिता ने पहाड़े, बारहखड़ी आदि बहुत कुछ सीख लिया था। एक दिन गाँव के पंच ने उसे वहाँ स्कूल के पास देख लिया और उसके पिता को बुलाकर अनिता को स्कूल में भेजने के लिए कहा। उसके पिता अपनी बेटी के पढ़ने की इतनी लगन को देखकर सोंच में पड़ गए और अपनी स्थिति को देखते हुए अनिता को पांचवी कक्षा तक पढ़ने की अनुमति दे दी। अनिता बहुत पढ़ना चाहती थी इसलिए वह खूब मेहनत करती थी। दिनभर बकरी चराती, घर का सभी काम करती और रात को जाग कर चिमनी के उजाले में पढ़ाई करती थी। अब अनिता काम के साथ-साथ और भी अधिक पढ़ने में दिलचस्पी लेने लगी। इसके परिणाम स्वरुप उसने अपने ही कक्षा के और कुछ दूसरे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगी। ट्यूशन से उसे जो भी पैसे मिलते थे, उसे वह अपने किताबों और पढाई पर खर्च करती थी। पांचवी कक्षा तक पढ़ने के बाद जब उसे लगा की अब इतने पैसों से उसकी आगे की पढ़ाई नहीं हो पाएगी तब उसने पैसे कमाने का नया रास्ता ढूँढने लगी। उसे शीघ्र ही नया रास्ता भी मिल गया। कहते हैं कि दिल में कुछ करने की ठान लो तो रास्ते निकल ही जाते हैं, ‘जहाँ चाह वहाँ राह’। वह रास्ता था मधुमक्खी पालन का। अनिता के गांव में लीची के कई बगान थे। वहाँ हमेशा मधुमक्खी पालन करने वाले लोग आते थे। अनिता वहाँ मधु खाने के लिए कभी-कभी जाया करती थी और उनके कामों में हाथ भी बटा देती थी। इस काम को देखकर उसने कुछ ही दिनों में मधुमक्खी पालने का तरीका सीख लिया था। अनिता ने ट्यूशन के पैसे से मधुमक्खी पालने के दो बक्से और दो रानी मक्खी खरीदकर अपना कारोवार शुरू कर दिया। कुछ ही महीनों में उसने अच्छा मुनाफा कमा लिया। कई बार मधुमक्खियों ने काटा भी, यह देखकर लोग उसकी मजाक उड़ाते थे लेकिन अनिता हिम्मत नहीं हारी। अब सबकुछ सामान्य हो रहा था। अनिता के पिता भी मजदूरी का काम छोड़कर उसके कारोबार में हाथ बटाने लगे। मधुमक्खी पालन का व्यवसाय दिन पर दिन बढ़ने लगा। जिससे घर के आर्थिक हालत में सुधार होने लगा। इसी दौरान अनिता ने प्रथम श्रेणी से दसवीं की परीक्षा पास कर लिया। धीरे-धीरे उसने अपने गाँव के सैकड़ों महिलाओं को मधुमक्खी पालन के लिए जागृत किया जिसके कारण गांव की सैकड़ों महिलाएँ आत्म निर्भर बन चुकी थी। आज उसी गाँव की लडकियाँ, जिनके हाथों में बकरी की डोरी होती थी अब अनिता की सफलता को देखकर स्कूल जाने लगी। मधु के मिठास से अनिता की जिंदगी और भी मीठी होती गई। दर्जनों उपाधियों से नवाजे जाने के बाद ‘हनी गर्ल’ अनिता के जीवन पर यूनेस्को ने फ़िल्म भी बनाई। इस फ़िल्म का प्रस्तुतिकरण शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। उसके संघर्षों की कहानी को किताबों में भी समेटा गया। बैंकॉक में विश्व खाद्य दिवस के मौके पर अनिता को महिला मॉडल किसान की उपाधि से सम्मानित किया गया। ‘गोइंग टू स्कूल’ दिल्ली की अमीना किदवई के साथ अनिता ने ओबामा के देश अमेरिका में भी ‘गर्ल इफेक्ट’ संगठन के कार्यक्रम में शामिल होकर पूरी दुनिया के सामने अपने प्रयोग की चर्चा की, जिसने उसे आत्म निर्भर बनाया। छोटी सी उम्र में ही बड़े संघर्षो ने अनिता को वो मुकाम दिया कि अनिता कॉरपोरेट जगत में भी छा गई। एक छोटे से गांव के पगडंडियों से चली और उसके मेहनत की कहानी और कामयाबी ने उसे हाई-टेक बना दिया। अब अनिता की पहचान बिहार की पहली यूथ आईकॉन के रूप में बनी है। प्रसिद्ध मोबाईल कंपनी यूनीनॉर ने अनिता को अपना रोल मॉडल बनाया था और बिहार में लॉचिंग के दौरान पटना में अनिता से ही दीप प्रज्जवलित करवाकर कंपनी की शुरुआत करवाई थी। कंपनी ने अपना पहला सीम अनिता को ही दिया था। ये अलग बात है कि मोबाईल कम्पनियों की प्रतिस्पर्धा और 2G स्पेक्ट्रम के आवंटन से सम्बन्धित विवादों में घिरकर वो कम्पनी बंद हो गई थी, जिससे अनिता का कुछ लेना देना नहीं था। मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में महारत हासिल करने वाली अनिता पिछले कुछ दिनों से यूनिसेफ द्वारा दिए गए ‘वेट मशीन’ को लेकर घर-घर जाती है और कुपोषित बच्चों की देखभाल करती है। आज वो माँ नहीं बनी है लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति उसका यह लगाव सही मायने में एक ऊँची उड़ान साबित होगी। आज अनिता स्नातकोत्तर की पढ़ाई भी कर चुकी है। शहद के व्यवसाय से अपने परिवार का भरण-पोषण भी कर रही है। बिहार की इस बेटी पर सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश गर्व करता है।
मेरे हौसलों की उड़ान असमान तक है।
बनानी मुझे अपनी पहचान आसमान तक है।

कैसे थक जाऊँ मैं, हार कर बैठ जाऊँ?
मेरे हौसले की उड़ान आसमान तक है।

जय हिन्द

Language: Hindi
45 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
3297.*पूर्णिका*
3297.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
अपात्रता और कार्तव्यहीनता ही मनुष्य को धार्मिक बनाती है।
अपात्रता और कार्तव्यहीनता ही मनुष्य को धार्मिक बनाती है।
Dr MusafiR BaithA
ब्राह्मण
ब्राह्मण
Sanjay ' शून्य'
लघुकथा - घर का उजाला
लघुकथा - घर का उजाला
अशोक कुमार ढोरिया
ये साल भी इतना FAST गुजरा की
ये साल भी इतना FAST गुजरा की
Ranjeet kumar patre
आज़ तेरा है कल मेरा हो जायेगा
आज़ तेरा है कल मेरा हो जायेगा
Keshav kishor Kumar
ग़ज़ल
ग़ज़ल
SURYA PRAKASH SHARMA
जो लिखा है
जो लिखा है
Dr fauzia Naseem shad
बड़ा सरल है तोड़ना,
बड़ा सरल है तोड़ना,
sushil sarna
मेरे जीवन में गुरु का दर्जा ईश्वर के समान है। “गुरु बिन भव न
मेरे जीवन में गुरु का दर्जा ईश्वर के समान है। “गुरु बिन भव न
डॉ. उमेशचन्द्र सिरसवारी
दूर दूर रहते हो
दूर दूर रहते हो
surenderpal vaidya
गीत
गीत
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
"आरजू "
Dr. Kishan tandon kranti
मंजिल की तलाश जारी है कब तक मुझसे बचकर चलेगी तू ।
मंजिल की तलाश जारी है कब तक मुझसे बचकर चलेगी तू ।
Phool gufran
डायरी मे लिखे शब्द निखर जाते हैं,
डायरी मे लिखे शब्द निखर जाते हैं,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
ముందుకు సాగిపో..
ముందుకు సాగిపో..
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
......,,,,
......,,,,
शेखर सिंह
सोचा ना था
सोचा ना था
Swami Ganganiya
।
*प्रणय*
उन दरख्तों पे कोई फूल न खिल पाएंगें
उन दरख्तों पे कोई फूल न खिल पाएंगें
Shweta Soni
बस यूँ ही
बस यूँ ही
Neelam Sharma
खुद गुम हो गया हूँ मैं तुम्हे ढूँढते-ढूँढते
खुद गुम हो गया हूँ मैं तुम्हे ढूँढते-ढूँढते
VINOD CHAUHAN
हो हमारी या तुम्हारी चल रही है जिंदगी
हो हमारी या तुम्हारी चल रही है जिंदगी
सत्य कुमार प्रेमी
एक बिखरा ख़्वाब हूँ मैं, तू नींदों में दीदार ना कर,
एक बिखरा ख़्वाब हूँ मैं, तू नींदों में दीदार ना कर,
Manisha Manjari
ऐसे ही थोड़ी किसी का नाम हुआ होगा।
ऐसे ही थोड़ी किसी का नाम हुआ होगा।
Praveen Bhardwaj
अगर आप किसी कार्य को करने में सक्षम नहीं हैं,तो कम से कम उन्
अगर आप किसी कार्य को करने में सक्षम नहीं हैं,तो कम से कम उन्
Paras Nath Jha
*श्रम साधक *
*श्रम साधक *
DR ARUN KUMAR SHASTRI
रामराज्य
रामराज्य
Suraj Mehra
फागुन
फागुन
Punam Pande
संघर्ष के पथ साथ की आशा भटकाव बनेगी
संघर्ष के पथ साथ की आशा भटकाव बनेगी
पूर्वार्थ
Loading...