स्वच्छ देश अभियान में( बाल कविता)
स्वच्छ देश अभियान में( बाल कविता)
******************************
हाथ बटाऍं हम बच्चे भी
स्वच्छ देश अभियान में,
केला खाऍं लेकिन छिलका
फेकें कूड़ेदान में।।
खाकर चाट- समोसा
दोने कभी नहीं फैलाएंगे ,
देखो ! कूड़ेदान रखा है
सब को यह बतलाएंगे।।
हम बच्चे हैं वीर सिपाही
दुश्मन से टकराते,
कूड़ा करकट और गंदगी
हमें देख घबराते
“””””””””””‘”””””””””””””””””””””””””””””””
रचयिता: रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा, रामपुर( उत्तर प्रदेश) मोबाइल 99 9761 5451