सैंटा
सैंटा आया,सैंटा आया।
रंग-बिरंगे कई तोहफे लाया।
टाफियो की कर के बौछार,
हम बच्चों को वो कितना भाया।
?????
हंसी-खुशी का दे दिया पैगाम ।
ले आया मीठे फल और आम।
रखे सभी के स्वास्थ्य का ध्यान,
लेता मुझसे नहीं कोई दाम।
?????
है क्रिसमस की शाम सुनहरी।
स्वर्ग लोक से आई एक परी ।
मुझसे वो मेरा सपना पूछी,
फिर दिखलाई जादू की नगरी ।
?????
गोल-मटोल बड़े आंखों वाली ।
सुंदर से प्यारे पंखों वाली।
बहुत प्रभावित मुझसे होकर वो,
दें दी एक छड़ी जादू वाली।
????
परी भी आईं, सेन्टा आया ।
संग-संग झूमा नाचा गाया।
इस दिन को कभी भूल ना पाऊँ,
इतना प्यारा जो साथी पाया।
????
देखो क्रिसमस आया है।
संता को भी लाया है।
खुशियों का दिवस है आज –
गीत प्यार का गाया है।
. . . . . . . . . . . . -वेधा सिंह