Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Feb 2022 · 4 min read

सुंदर लाल इंटर कॉलेज में प्रथम काव्य गोष्ठी – कार्यशाला*

#सुंदरलाल_इंटर_कॉलेज_काव्यगोष्ठी_कार्यशाला #काव्यगोष्ठी_कार्यशाला

सुंदर लाल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई प्रथम काव्य गोष्ठी – कार्यशाला*
?????????
सुंदर लाल इंटर कॉलेज, रामपुर में आज दिनांक 13 फरवरी 2021 ,शनिवार को दोपहर 2:15 से 3:00 तक छात्रों के मध्य “काव्य गोष्ठी – कार्यशाला” का आयोजन किया गया । यह एक प्रयोगधर्मी आयोजन था । जब हमारे हिंदी प्रवक्ता श्री ओम प्रकाश जी ने विद्यार्थियों को इस विचार से अवगत कराया और उनसे काव्यगोष्ठी -कार्यशाला में भाग लेने का निमंत्रण दिया तब ,ओम प्रकाश जी ने मुझे बताया कि ,कुछ छात्रों ने पूछा कि इससे फायदा क्या होगा ? क्या हमारे नंबर बढ़ जाएंगे ? ओम प्रकाश जी ने उन्हें जैसा उचित लगा होगा ,उत्तर से संतुष्ट कर ही दिया होगा । लेकिन फिर भी यह एक प्रश्न तो रहता ही है कि काव्यकला में प्रवेश भी अब पास और फेल होने में उलझ कर रह गया है । हर चीज का एक ही मतलब है ,वह हमें बाजार में कितना फायदा पहुंचा रही है? विद्यार्थी भी गलत नहीं थे । अगर कविता से जिंदगी में कुछ नहीं मिल पा रहा ,परीक्षाओं में कोई लाभ नहीं हो रहा, तब उस कविता का क्या करें ? लेकिन फिर भी जब मैंने दोपहर 1:30 बजे विद्यालय में कार्यशाला – काव्यगोष्ठी के बारे में मालूम किया तो प्रतिक्रिया बुरी नहीं थी । ओम प्रकाश जी का परिश्रम इस दृष्टि से और भी सराहनीय था कि आपने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से टेलीफोन करके इसमें रुचि लेने के लिए आमंत्रित किया हुआ था । परिणाम अच्छा था ।
करीब एक दर्जन विद्यार्थी कार्यशाला में सम्मिलित हुए । तीन विद्यार्थी एक गीत लिख कर लाए थे । गीत इतना सुंदर और सुगठित था कि उसकी मौलिकता पर संदेह स्वयं हो रहा था । दो-चार मिनट में ही विद्यार्थियों ने इसे कहीं से चयनित करके लाने की बात स्वीकार की । मैंने फिर भी बधाई दी कि आपका चयन बहुत सुंदर तथा देशभक्ति, उत्साह और पुरुषार्थ को बढ़ाने वाला है । उनसे कविता गाने का आग्रह किया । उन्होंने पढ़कर सुनाया । सचमुच आनंद आ गया । लेकिन फिर मैंने उनको समझाया कि हमारी कार्यशाला मौलिक रूप से कविता लिखने के लिए आयोजित की गई है । आप कुछ भी लिखें, कितने भी टूटे – फूटे रूप में अपने आप को अभिव्यक्त करें, आपका स्वागत है । वास्तव में ऐसा करते – करते ही आप उच्च पद पर पहुंचेंगे । छात्रों ने कार्यशाला की मूल भावना को समझा और भविष्य में स्वयं कुछ लिखने का अपना संकल्प प्रकट किया।
वास्तव में कार्यशाला की सबसे बड़ी उपलब्धि मोहम्मद तालिब की वह कविता है, जो उन्होंने स्वयं लिखी है । कविता अभूतपूर्व है । जरा आनंद लीजिए :-
मैंने अब तक फैसला नहीं किया
■■■■■■■■■■■■■■■■
दिन ढलने को है और मैंने अब तक फैसला नहीं किया
कुछ और वक्त तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूँ या अब तुम्हें खोना चाहता हूँ ?
मैं यूँ ही समेटे खुद को रहूँ या अब रोना चाहता हूँ मैं ?
दिन ढलने को है और मैंने अब तक फैसला नहीं किया ।
××××××××××××××××
हँसी छिड़क दूँ जरा हवा में
या टप – टप बहते आँसू बाँटूँ
खुद से दूर चला जाऊँ या अपनी ओर भागूँ ? दिन ढलने को है और मैंने अब तक फैसला नहीं किया
×××××××××××××××××××
रिश्ते जो सड़ गए हैं ,सीने को जकड़े हुए हैं
उन्हें संभालूँ या पनपने दूँ
या कुछ और देर ठहरने दूँ
या उतार कर फेंक दूँ
दर्द जो हो रहा है सीने में –
इसका मर्ज ढूंढ लूँ कोई
या इसे सहने की आदत डाल लूँ ?
दिन ढलने को है और मैंने अब तक फैसला नहीं किया
?????????
मैंने आश्चर्य से मोहम्मद तालिब से पूछा “आप किस कक्षा के विद्यार्थी हैं ?”
उत्तर आया “कक्षा 12″
” यह कविता आपने लिखी है ?”- मेरा अगला प्रश्न था ।
“जी हाँ ! मैंने खुद लिखी है ।”
” यह पहली कविता है या इससे पहले भी कोई कविता आप लिख चुके हैं ?”
जवाब में अपनी डायरी का पन्ना पलटते हुए मोहम्मद तालिब ने एक और कविता मेरे सामने रख दी ।
“इसके अलावा कोई और ?”
“हाँ ! लिखी तो हैं ! थोड़ी – थोड़ी लिखते रहते हैं ।”
“बहुत आश्चर्य की बात है ! कितने गहन दार्शनिक विचार आपकी कविता में प्रकट हुए हैं । मनोभावों को जिस सुंदरता से व्यक्त किया गया है ,जितनी प्रशंसा की जाए कम है ।”
अब मैंने मोहम्मद तालिब से काव्य पाठ का आग्रह किया । उन्होंने कविता पढ़ कर सुनाई। यह एक बहुत अच्छा प्रयोग रहा ।कम से कम हमें भविष्य का एक बेहतरीन कवि मिल चुका था। कुछ थोड़े – से शब्दों को व्याकरण की दृष्टि से ठीक करना था ।एक पंक्ति के बाद दूसरी पंक्ति पढ़ते समय कुछ विराम देना था और पैराग्राफ को बदलते समय कुछ जगह छोड़नी थी। यह छोटी-छोटी तकनीकी बातें हैं ,जिन्हें मैं न भी बताता तो मोहम्मद तालिब अपने आप जीवन के प्रवाह में इसे सीख जाते । काव्यगोष्ठी कार्यशाला के समापन के समय हम सब ने कविवर मोहम्मद तालिब के साथ कुछ फोटो लिये। एक सेल्फी भी ली । अब हमारी कार्यशाला का प्रथम चरण सफल था। एक मोती हमें मिल चुका था। हमने प्रोत्साहित किया ,बस केवल इतनी ही हमारी भूमिका थी । अंत में मैंने भी आज ही लिखी हुई अपनी एक कुंडलिया सुनाई। अंग्रेजी अध्यापक डॉ भारत सिंह जी ने एक प्रेरक कथा प्रस्तुत की । कार्यक्रम के सुंदर चित्र विद्यालय के रसायन-विज्ञान प्रवक्ता श्री मुरारी लाल जी ने खींच कर समारोह को यादगार बना दिया। प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार तथा अन्य कई अध्यापक रुचिपूर्वक कार्यशाला में उपस्थित रहे।
??????????
लेखक : रवि प्रकाश , बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451
(प्रबंधक : सुन्दरलाल इंटर कॉलेज,रामपुर)

721 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
कहानी हर दिल की
कहानी हर दिल की
Surinder blackpen
साथ उसके इक शाम गुजरी बड़ी शिद्दत से,
साथ उसके इक शाम गुजरी बड़ी शिद्दत से,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
रक्षा बंधन
रक्षा बंधन
Swami Ganganiya
23/186.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/186.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
अच्छा कार्य करने वाला
अच्छा कार्य करने वाला
नेताम आर सी
★ शुभ-वंदन ★
★ शुभ-वंदन ★
*प्रणय*
चीर हरण
चीर हरण
Dr.Pratibha Prakash
!!! भिंड भ्रमण की झलकियां !!!
!!! भिंड भ्रमण की झलकियां !!!
जगदीश लववंशी
देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः। नमो नमस्ते तुल
देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः। नमो नमस्ते तुल
Shashi kala vyas
*अब लिखो वह गीतिका जो, प्यार का उपहार हो (हिंदी गजल)*
*अब लिखो वह गीतिका जो, प्यार का उपहार हो (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
जननी हो आप जननी बनके रहो न की दीन।
जननी हो आप जननी बनके रहो न की दीन।
जय लगन कुमार हैप्पी
मुक्तक... छंद हंसगति
मुक्तक... छंद हंसगति
डॉ.सीमा अग्रवाल
"फितरत"
Dr. Kishan tandon kranti
कोई भी
कोई भी
Dr fauzia Naseem shad
*Near Not Afar*
*Near Not Afar*
Poonam Matia
तस्वीर तुम्हारी देखी तो
तस्वीर तुम्हारी देखी तो
VINOD CHAUHAN
दोहा
दोहा
गुमनाम 'बाबा'
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
Even the most lovable, emotional person gets exhausted if it
Even the most lovable, emotional person gets exhausted if it
पूर्वार्थ
मातृभूमि
मातृभूमि
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
समल चित् -समान है/प्रीतिरूपी मालिकी/ हिंद प्रीति-गान बन
समल चित् -समान है/प्रीतिरूपी मालिकी/ हिंद प्रीति-गान बन
Pt. Brajesh Kumar Nayak / पं बृजेश कुमार नायक
रक्षाबंधन की सभी भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां
रक्षाबंधन की सभी भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां
Neelofar Khan
करती रही बातें
करती रही बातें
sushil sarna
समय ही अहंकार को पैदा करता है और समय ही अहंकार को खत्म करता
समय ही अहंकार को पैदा करता है और समय ही अहंकार को खत्म करता
Rj Anand Prajapati
प्रदूषण
प्रदूषण
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
अयोध्या धाम तुम्हारा तुमको पुकारे
अयोध्या धाम तुम्हारा तुमको पुकारे
Harminder Kaur
विकल्प///स्वतन्त्र कुमार
विकल्प///स्वतन्त्र कुमार
स्वतंत्र ललिता मन्नू
“मिट्टी का घर”
“मिट्टी का घर”
DrLakshman Jha Parimal
जुनूनी दिल
जुनूनी दिल
Sunil Maheshwari
डर के आगे जीत।
डर के आगे जीत।
Anil Mishra Prahari
Loading...