सीमा पर हम प्रहरी बनकर अरि को मार भगाएंगे
सीमा पर हम प्रहरी बनकर अरि को मार भगाएंगे
आज भले हम बच्चे हैं कल काम देश के आएंगे
भारत माँ की आन-बान पर आँच नहीं आने देंगे
जान हथेली पर रखकर हम दुश्मन से टक्कर लेंगे
वीर सुभाष भगतसिंह बनकर हम इक दिन दिखलाएंगे
आज भले हम बच्चे हैं कल काम देश के आएंगे
सत्य अहिंसा की राहों पर माना चलना मुश्किल है
लेकिन कष्टों को सह सहकर पानी हमको मंज़िल है
आपस के सब द्वेष भुलाकर सबको गले लगाएंगे
आज भले हम बच्चे हैं कल काम देश के आएंगे
संस्कारों की मिली धरोहर नष्ट नहीं होने देंगे
बीज घृणा के नहीं किसी को हम दिल में बोने देंगे
बीन एकता की मीठी हम मिलकर सभी बजायेंगे
आज भले हम बच्चे हैं कल काम देश के आएंगे
काम नेक करके हमको ये जीवन सफल बनाना है
विजय पताका फहराकर इस जग में नाम कमाना है
हम भारत की फुलवारी बन खुशबू को फैलायेंगे
आज भले हम बच्चे हैं कल काम देश के आएंगे
17-12-2022
डॉ अर्चना गुप्ता