सीनियर सिटीजनस के साथ नाइंसाफ़ी (एक अपील)
सीनियर सिटीजनस को रेल से यात्रा में चालिस /:पचास प्रतिशत छूट रेल्वे ने दी जाती है परन्तु यह छूट “हमसफर” और “विशेष गाड़ियों” में नहीं है । यह सीनियर सिटीजन के साथ नाइंसाफ़ी है , जबकि इनका किराया भी सामान्य गाड़ियों की अपेक्षा काफी
ज्यादा है । सीनियर सिटीजन को वृध्दावस्था में बीमारी आदि के कारण आर्थिक तंगी अधिक रहती है और यात्रा के समय सुविधा की भी जरूरत रहती है ।
सामान्य गाड़ियों में आरक्षण नहीं मिलता और विशेष गाडियाँ का किराया सामान्य गाड़ियों से बहुत ज्यादा तीन – चार गुना ज्यादा रहता है ।
सीनियर सिटीजन वृद्धावस्था के कारण यात्रा भी कम और बहुत मजबूरी में करते हैं । इसके बाद मंहगे टिकिट और कमर
तोड़ देते हैं ।
भारत सरकार और रेलवे इस तरफ ध्यान देगी ।
उम्मीद है , आदरणीय पीयूष गोयल जी, रेल मंत्री सीरियर सीटिजनस की इस अपील पर सकारात्मक निर्णय लेंगे ।
अपीलकर्ता
संतोष श्रीवास्तव भोपाल
सीनियर सिटीजन