सीखने की भूख
सीखने की भूख (Hunger of Learn)
मंजिल दिखती है ख्वाबों में, तो इसमें तू हैरान न हो।
ख्वाब दिखे तो दिखने दो, उस पर ज्यादा परेशान न हो॥
‘भूख’ सफ़र को दर्शाती है, राह दिखे अनजाने को,
अपनी ‘भूख’ मिटाते रहना, और जगाते भी रहना।
जब तक ख्वाब न पूरे हों, तू चलता रह ‘भूख’ मिटाने को॥
बन खुद के लिए तू सत्यशील, होंगे पूरे हर ख्वाब तेरे।
विराम न लेना तू तब तक, जब तक ऊँचा अंजाम न हो॥