सावधान रहना आवश्यक #100 शब्दों की कहानी #
मुुुझे कार्यालय की तरफ से प्रशिक्षण हेतु मेरी सहेली सुषमा के साथ चेन्नई जाना पडा । हम लोग पहली बार ही जा रहे थे, इसलिये इतना अनुभव नहीं था । चेन्नई स्टेशन आने के दो धंटे पूर्व एकदम से सुुुुषमा का पर्स चोरी हो गया, उसमें जरूरी कागजात भी थे । इतने में आरपीएफ-पुलिस रेल में आयी । वे शिकायत दर्ज कर ही रहे थे, मैने रेल के दरवाजे के पास एक सज्जन के पास पर्स देखा, इससेे पहले कि वह भागनेे की कोशिश करता पुलिस की सहायता से वह पकडा गया । मैंने सहमकर-सोचा सावधान रहना आवश्यक ।