साफ सफाई
साप्ताहिक विषय:साफ-सफाई
विधा:गीत
साफ सफाई सबको भाई।
मानव ने जब भी अपनाई।
सुख समृद्धि में भी नित बृद्धि,
होती है इससे ऐ भाई।।
*******************
तन की साफ सफाई अच्छी,
मन की साफ सफाई सच्ची।।
इसको नित ही मन में धारें।
जीवन में इसको व्यवहारें।
युक्ति ऋषियों ने बतलाई।।
********************
जिसने भी यह गुण अपनाया।
रहती सदा निरोगी काया।
स्वांस-स्वांस में भरे ताजगी,
वन उपवन में दिखे बानगी।।
कोयल भी देखो मुस्काई।
*******************
जीवन का यह सच्चा मंत्र।
शीघ्र बदल डालो यह तंत्र।
कीजै आज अभी संकल्प।
यही बचा है सही विकल्प।।
बच्चों को यह पाठ पढाओ।
जीवन में इसको अपनाओ।
दुनिया ने भी यह अपनाई।
साफ सफाई सबको भाई।।
?❤️?
अटल मुरादाबादी