सही-ग़लत की परिभाषा
आप माने या न माने
सही-ग़लत की परिभाषा अक्सर
हमारी व्यक्तिगत इच्छा
और हमारी सोच पर आधारित होती है,
जिसके परिणाम स्वरुप जो
हमारे दृष्टिकोण से सही होता है
वो सही और जो ग़लत होता है
वो ग़लत हो जाता है।
डाॅ फौज़िया नसीम शाद