सरस्वती-वन्दना (गीत)
सरस्वती-वन्दना
********************
हृदयांगन में चरण कमल रख कर उपकृत कर दे !
वीणावादिनि ! साधकजन को सृजन मनोहर दे !
धुन–लय-तान मधुर मुखरित हो,
जन-मन को ले मोह,
उन्नत हो आरोह स्वरों का
हिय-प्रिय हो अवरोह ।
झंकृत हों उर-तार साधना में नव-रस भर दे !
वीणावादिनि साधकजन को सृजन मनोहर दे !
हिल-मिल साधक रहें परस्पर,
रहे न तनिक बिछोह,
हृदयस्थल पुलकित कर दे माँ,
दूर रहे विद्रोह ।
तम हर नेह दीप्ति से उर को आलोकित कर दे !
वीणावादिनि ! साधकजन को सृजन मनोहर दे !
*************************************************
हरीश चन्द्र लोहुमी, लखनऊ (उ॰प्र॰)
*************************************************