सम्मानार्थ प्रविष्ठियां आमंत्रित हैं
डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के जन्म दिवस पर सम्मानार्थ प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं ।
———————+++++————————
डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मृति सम्मान- 2024
बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी (रजि.) व
विश्व गंगा वाहिनी एवं शोध संस्थान (आगरा) (रजि.) द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर सम्मानार्थ प्रविष्टियाँ आमंत्रित हैं ।
आकर्षक प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृति चिन्ह प्रदान किए जायेंगे।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर्त्ताओं को
विशेष उपहार प्रदान किये जायेंगे।
उपर्युक्त कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुल्क -:
₹ 351/- (सिर्फ ई सम्मान पत्र प्रदान किया जायेगा । ),
₹501/- रुपये, (हार्ड प्रति में सम्मान पत्र, मेडल ।
₹ 1551/- (हार्ड प्रति में सर्टिफिकेट, मेडल, प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो)
अगर किन्हीं कारणों से आप कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो आपके आदेशानुसार आपकी संपूर्ण सम्मान सामग्री पंजीकृत डाक/कोरियर से प्रेषित की जा सकेगी । जिसका कोई अतिरिक्त शुल्क देय नहीं है।)
सम्मान प्राप्ति क्षेत्र – राष्ट्र भक्ति, शिक्षा, शोध, समाज सेवा, हिंदी सेवा, साहित्य – कला, संस्कृति, योग- आयुर्वेद, राजनीति, संगीत, गायन, खेल आदि ।
आप अपना वायोडाटा व उपलब्धियों का विवरण प्रेषित करें –
व्हाट्स एप- 7037032883
Email ID- brajlok123akadami@gmail.com
नोट- पंजीकरण शुल्क जमा राशि का स्क्रीन शॉट आप अपनी प्रविष्टि के साथ ही भेजें।
अगर आप अपनी प्रविष्टि आफलाइन भेज रहे हैं तो कृपया निम्न पते पर भेजें –
बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी
गांव रिहावली, डाक घर तारौली गूजर, फतेहाबाद, आगरा, उत्तर प्रदेश 283111
मो. 9627912535, 9456994678
पंजीकरण शुल्क जमा करने के लिए विवरण –
खाता संख्या – 054110112459
IFSC- IPOS0000001
बैंक का नाम – India Post Payments Bank
खाता धारक – Mrs. Reena Devi
(कोषाध्यक्ष – बृजलोक अकादमी)
अंतिम तिथि – 01 अप्रैल 2024