*समीक्षा*
समीक्षा
पत्रक: उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड थियोसोफिकल फेडरेशन
अंक: जुलाई से अगस्त 2024 अंक 4
______________________
समीक्षक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451
———————————-
पत्रक प्रायः चार प्रष्ठ के निकलते हैं। ढाई-तीन प्रष्ठों में कोई विषय लिया जाता है। इस बार मानसिक अभिवृत्ति विषय का शीर्षक है। अभिवृत्ति अंग्रेजी के एटीट्यूड का हिंदी अनुवाद है।
पत्रक ने अभिवृत्ति अथवा एटीट्यूड को सोचने के तरीके और इसे प्रतिबिंबित करने वाले व्यवहार की संज्ञा दी है। वास्तव में यह अभिवृत्ति ही है, जो व्यक्ति की छवि भी निर्मित करती है और समाज पर उसका प्रभाव भी इसी से निर्धारित होता है।
पत्रक में सकारात्मक और सहृदयता से ओतप्रोत अभिवृत्ति की आवश्यकता पर बल दिया गया है । ऐसी सकारात्मक अभिवृत्ति ही समाज का भला कर सकती है।
मैडम ब्लेवेट्स्की द्वारा लिखित ‘आध्यात्मिक अभिवृत्ति’ नामक लेख को उद्धृत करते हुए पत्रक कहता है कि हमें शत्रु और मित्र दोनों से समानता के आधार पर आत्मीय व्यवहार करना चाहिए । इसी से एक महान जीवन और समृद्ध समाज का निर्माण होगा।
पत्रक के अंत में थियोसोफिकल सोसायटी की विविध गतिविधियों की भी चर्चा है।