समस्या और उसका हल
कभी मुझे लगता है कि जिंदगी इतनी भी आसान नहीं हो सकती जितना हम सोच लेते हैं| जिंदगी के फैसले लेते वक़्त हमें इस बात का अहसास होता है, छोटी छोटी बातें बड़ी बन जाती है | अनचाहे कितनी ही समस्याएं सिर उठाने लगती हैं। और उसवक्त यूँ लगता हैं कि आसान क्या है ,पर जिदंगी की एक बात सबसे अच्छी हैं कि यहाँ हर समस्या में ही हल भी छुपा है,सिर्फ परेशानिय़ों के कारण हम उस हल कों देख नहीं पाते या समझ नहीं सकते।ऐसे समय में जरूरत है अपने नजरिए में बदलाव की।हर परेशानी में एक हल ढूंढने की,एक आशावादी सोच की।सब कुछ ठीक हों जाएगा,सब ठीक न भी हो तो बदलेगा जरूर,यह कठिन समय बीतेगा जरूर, तब तक सब वक्त पर छोड़ कर देखें।जहां आपकी सारी कोशिशें नाकाम जा रही हैं,वहाँ कुछ देर ठहर जाएँ।मनन करें चिंतन करें पर केवल सोंचे।समय ठहरता नहीं हैं तो समस्याएं भी नही ठहर सकती।कुछ पल के ठहराव के बाद फिर कोशिश करें।सफलता अवश्य मिलेगी।