समय
✒️?जीवन की पाठशाला ?️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की बुरा वक्त रुलाता बहुत है,मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है….,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की इस दुनिया में आपका अपना केवल समय है ,अगर वो सही तो सभी अपने वरना कोई नहीं…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की सच की राहों पर चलो तो फायदा ही फायदा होता है क्योंकि इस राह पर भीड़ हमेशा कम होती है…,
आखिर में एक ही बात समझ आई की कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,बेहतर ज़िंदगी के लिए ,कांटो भरे रास्तो से भी गुजरना पड़ता है…!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान