समय की धारा
समय की धारा
बड़े बुजुर्ग दें ज्ञान ,समय की धारा संग करो सब काम ,
किस्मत भरोसे बैठे, तो हो जाओगे जल्दी नाकाम।
सही समय का श्रम, दिलाता श्रेष्ठ सोपान ,
सफलता सीढ़ी चढ़ो,पाओ
उच्च मुकाम ।
समय का इंतजार, जो करें तो रूठती किस्मत,
समय के साथ चलें, तो न बिगड़े कोई काम।
किस्मत लेखा न मिटा, सँवारा सदा ही जाता ,
समय से लो सबक, जीवन सफल हो जाता।
समय की धारा रोके ना रुके, अनवरत बहती जाती,
समय के संग जो चल पड़ता, जिंदगी संँवर जाती।
समय परिस्थिति के अनुरुप करो जीवन यापन,
समय की धारा में डुबकी लगाओ रहो सम्पन्न।
नीरजा शर्मा