सब समय- समय की बात है
कभी सुहानी धूप खिली है
कभी होती बरसात है
सब समय-समय की बात है.
कभी जुदाई का मौसम है
कभी मिलन की रात है
सब समय-समय की बात है.
कभी खुशियाँ दस्तक देती
और कभी गम के हालात है
सब समय-समय की बात है.
कभी मिले दर्द-ए-मोहब्बत
कभी मिलती सौगात है
सब समय-समय की बात है.