Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Jul 2024 · 4 min read

सफ़र

सफ़र

एसी फर्स्ट क्लास डब्बे में जैसे ही साधना ने अपना पर्स सीट पर रखा , गाड़ी चल पड़ी , उसने नीचे खड़े युवक को हाथ हिला दिया ”

युवक चुपचाप जाती हुई गाड़ी को देखता रहा । साधना ने कुछ पल बाहर देखा , और फिर सामने बैठी हमउम्र महिला से कहा,

“ हेलो , मेरा नाम साधना है। ”
“ जी , “ दूसरी महिला ने आगे खिसकते हुए कहा , “ मेरा नाम निशि है। ”
साधना के चेहरे पर यकायक एक हल्की सी मुस्कराहट आ गई।

निशि ने उसे कोतुहल की दृष्टि से देखा और पूछा , “ क्या हुआ ? “
“ कुछ नहीं , मुझे अपने बचपन की सहेली याद आ गई। ”
निशि ने साधना को एक पल के लिए गौर से देखा और कहा , “ साधना बाबूराम। ”
“ हाँ !” साधना ने लगभग चिल्लाते हुए कहा , “ निशि रामगोपाल ?”
“ हाँ। ” निशि ने पूरा मुहं खोल उल्लासपूर्वक कहा।
फिर तो दोनों सहेलियां गले मिली और एक ही सीट पर आकर बैठ गई।

“ मैंने सपने में भी नहीं सोचा था , तुम मुझे इस तरह ट्रैन में मिल जाओगी। ” निशि ने कहा।
“ मुझे भी विश्वास नहीं हो रहा , कितना सुखद अनुभव है यह। ” साधना ने कहा।
“ और सुना , जिंदगी कैसी रही, हमारी बचपन की बाकी सहेलियां कहाँ हैं ; राज अमृतराय, सुनीता महादेव ? “

इसके बाद दोनों ही हस दी , “ देख अभी तक सबके पिताजी के नाम भी याद हैं ।“
निशि ने कहा , “ वही तो सबसे मजबूत यादें है। ”

फिर दोनों सहेलियां कौन आजकल किधर है , क्या करता है की बातें करती रहीं। उसमें अध्यापक , शहर की दुकानें , रामलीला, पड़ोसी, भिखारी , कुत्ते , सब की बातें आ गई।

“ सच्च, बहुत अच्छा लग रहा है , ऐसा लग रहा है बहुत दिनों बाद अपनी जमीन को छू रहीं हूँ, कुछ ऐसा जो मेरा है , वहां अमेरिका में अपने घर बैठ कर कई बार लगता रहा , जैसे भटक रही हूँ , और यहाँ चलती गाड़ी में तेरे साथ बैठ कर लग रहा है जैसे स्थिरिता फिर से मिल गई है , बीच के पच्चास साल कितनी तेजी से बीत गए। ” साधना ने अपने सीने पर हाथ रख मुस्कराते हुए कहा।

कुछ पल दोनों शांत रही , फिर निशि ने बातचीत की बागडोर अपने हाथ में लेते हुए कहा , “ तो तू शादी के बाद अमेरिका रही ?”
“ अरे नहीं , पहले मुंबई में थी, फिर वहां से मेरे हस्बैंड को वर्ल्ड बैंक में नौकरी मिल गई , फिर हम भटकते रहे दुनिया भर , कभी अफ्रीका , तो कभी ऑस्ट्रेलिया , अब पिछले सात सालों से अमेरिका में हैं , वाशिंगटन डी सी ।”

“ अच्छा अब तूं बता , क्या किया जिंदगी भर।?”
“ कुछ खास नहीं , उसी छोटे शहर में रहे जिंदगी भर , मेरे हस्बैंड का अपना बिज़नेस है, मैं रिटायर्ड प्रिंसिपल हूँ। एक बेटा है , एक बेटी है , बेटा हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, अभी बेटा हुआ है उसका , वहीँ से आ रही हूँ , बेटी कैलिफ़ोर्निया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है , तलाक हो चुका है , फिर से लड़के की तलाश है , कुछ अच्छा नहीं लगता, जिंदगी भर मेहनत और ईमानदारी से जिए , फिर भी जिंदगी ऐसे मोड़ पर आ गई। “ थोड़ी देर रुककर निशि ने फिर कहा , “ और तुम्हारे बच्चे ? “

“ बेटा और बेटी । बेटे की पत्नी की कुछ समय हुआ एक्सीडेंट में मौत हो गई , वह अभी उससे उभरा नहीं है , बेटी लिविंग इन में है , एक अमेरिकन के साथ। ”

“ तो तुम्हे बहुत फ़िक्र होगी उसकी। ”

“ पहले थी , अब छोड़ दी है , बदलते वक्त को हम बांध नहीं सकते , और जो उसके साथ बहना चाहते हैं , हम उन्हें रोक नहीं सकते। बेटे की शादी पूरे रीतिरिवाज से एक भारतीय लड़की से की थी , क्या हुआ , हम जिंदगी भर भटकते रहे कि अच्छे से सेटल हो सकें, पर कभी पैर कहीं टिके ही नहीं , और यदि टिक भी जाते तो क्या हो जाता , टूट तो यहां भी रहा है। ”

थोड़ी देर दोनों चुप अपने ख्यालों में बैठी रही , मानो जिंदगी का हिसाब लगा रही हों , फिर निशि ने अपने मोबाइल से फोटो निकालते हुआ कहा , “ यह देखो मेरी बेटी ,आभा। ”
“ वाह, बहुत प्यारी है। साधना ने मुस्कराते हुए कहा।
“ इसे अपने बेटे से मिला दो , तुझे तो मैं अपनी बेटी आंख बंद करके दे सकती हूँ। अब तुझसे नजदीक मुझे कौन मिलेगा ?”
“ जरूर। ” साधना ने कहा , “ मैं अपने बेटे से बात करूंगी। ”

रात हो गई थी , दोनों अपनी अपनी जगह पर सोने चली गई। साधना सोच रही थी , बचपन की यह मित्रता आज भी कितनी तरोताजा है, जैसे हमारे मन अभी भी बच्चे हों।

निशि सोच रही थी , साधना तो मेरी अपनी है , अगर दोनों बच्चे मान जाएँ तो हम सब सुखी हो जाएँ।

—— शशि महाजन
Sent from my iPhone

66 Views

You may also like these posts

4349.*पूर्णिका*
4349.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
5) “पूनम का चाँद”
5) “पूनम का चाँद”
Sapna Arora
अर्थ
अर्थ
Shweta Soni
प्रीतम दोहावली
प्रीतम दोहावली
आर.एस. 'प्रीतम'
*तपती धूप सता रही, माँ बच्चे के साथ (कुंडलिया)*
*तपती धूप सता रही, माँ बच्चे के साथ (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
धनुष वर्ण पिरामिड
धनुष वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
इंतजार की घड़ियां
इंतजार की घड़ियां
C S Santoshi
*** चल अकेला.....!!! ***
*** चल अकेला.....!!! ***
VEDANTA PATEL
" हकीकत "
Dr. Kishan tandon kranti
लोग शोर करते रहे और मैं निस्तब्ध बस सांस लेता रहा,
लोग शोर करते रहे और मैं निस्तब्ध बस सांस लेता रहा,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मिल नहीं सकते
मिल नहीं सकते
Dr fauzia Naseem shad
King of the 90s - Television
King of the 90s - Television
Bindesh kumar jha
हुंकार
हुंकार
ललकार भारद्वाज
सत्य वर्तमान में है और हम भविष्य में उलझे हुए हैं।
सत्य वर्तमान में है और हम भविष्य में उलझे हुए हैं।
Ravikesh Jha
आओ बाहर, देखो बाहर
आओ बाहर, देखो बाहर
जगदीश लववंशी
सुनो सुनाऊॅ॑ अनसुनी कहानी
सुनो सुनाऊॅ॑ अनसुनी कहानी
VINOD CHAUHAN
शिव-स्वरूप है मंगलकारी
शिव-स्वरूप है मंगलकारी
कवि रमेशराज
लौट कर आने की अब होगी बात नहीं।
लौट कर आने की अब होगी बात नहीं।
Manisha Manjari
Just try
Just try
पूर्वार्थ
🙅सीधी-बात🙅
🙅सीधी-बात🙅
*प्रणय*
पथ सहज नहीं रणधीर
पथ सहज नहीं रणधीर
Shravan singh
अब न रूप न रंग
अब न रूप न रंग
Suryakant Dwivedi
फिर आई स्कूल की यादें
फिर आई स्कूल की यादें
Arjun Bhaskar
सजल
सजल
Rashmi Sanjay
20-- 🌸बहुत सहा 🌸
20-- 🌸बहुत सहा 🌸
Mahima shukla
फिर आई बरसात फिर,
फिर आई बरसात फिर,
sushil sarna
उम्र
उम्र
धर्मेंद्र अरोड़ा मुसाफ़िर
हनुमान जी वंदना ।। अंजनी सुत प्रभु, आप तो विशिष्ट हो ।।
हनुमान जी वंदना ।। अंजनी सुत प्रभु, आप तो विशिष्ट हो ।।
Kuldeep mishra (KD)
एक कवि हूँ
एक कवि हूँ
Meera Thakur
आधा ही सही, कुछ वक्त तो हमनें भी गुजारा है,
आधा ही सही, कुछ वक्त तो हमनें भी गुजारा है,
Niharika Verma
Loading...