सफल लोगों की अच्छी आदतें
जय जोहार जय बिरसा जय आदिवासी सफलतम लोगों की अच्छी आदतें:
👉सुबह जल्दी उठना
👉पढ़ना (विश्व के सबसे बड़े इन्वेस्टर वारेन बफेट रोज 500 पेज पढ़ते हैं),बिल गेट्स सात दिन में एक पुस्तक पढ़ लेते हैं। रीडिंग की आदत सफल लोगों में जरूर मिलती है।
👉 निरंतर सीखते रहना
👉रोज वर्क आउट करना , (सक्सेस के लिए मानसिक फिटनेस की आवश्यकता होती है ।)
👉कभी हार मत मानो, (सक्सेसफुल व्यक्ति कई बार हार जाता है लेकिन वह बार-बार अपने परिश्रम से अन्ततः सफल हो ही जाता है) अमेरिका के 16 राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन अपनी जिंदगी से परेशान रहते थे वह चाकू और छूरी से बहुत दूरी बनाकर रखते थे वह सोचते थे कहीं ऐसा ना हो कि मैं खुद अपने शरीर में चाकू मार लूं और मर जाऊं लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
👉सेल्फ डेवलपमेंट 👉 समय का सदुपयोग (सफल इंसान के लिए समय अच्छा पूरा नहीं होता वह हर समय का सही उपयोग करता है।)
👉 बेहतरीन फ्यूचर प्लानिंग
संकलन: राकेश देवडे़ बिरसावादी