सफर में यात्रा लाबी है तो ताकत के साथ सहनशक्ति भी रखना होगा
सफर में यात्रा लाबी है तो ताकत के साथ सहनशक्ति भी रखना होगा वरना इंसान कभी कभी बीमारी से नहीं बल्कि low और खराब इम्युनिटी से हार जाता है क्योंकि उसकी प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो गई है।
संघर्ष से सफलता के बीच । ताकत, सब्र ओर मजबूत प्रतिरोधक क्षमता तीनों लगता है। क्योंकि सफर तीनों को चेक करेगा क्योंकि एक वक्त के बाद परीक्षा ज्ञान की कम व्यक्तिव की ज्यादा होती है।
इसलिए शारीरिक बल से ज्यादा मानसिक
व्यवहारिक और आत्मिक बल जरूरी हो जाता है।
सब बल को मजबूत और स्थिर होना जरूरी।है