सदियों की साज़िश
हाय,समझा था हमने तुमको
किसी भगवान की तरह
लेकिन पेश आए तुम हमसे
एक शैतान की तरह …
(१)
हम तुमसे गाली सुनकर भी
तुम्हारी इज्जत करते रहे
अपनों को भूखा रखकर भी
तुम्हारी तिज़ोरी भरते रहे
हाय, पूजा था हमने तुमको
किसी भगवान की तरह
लेकिन पेश आए तुम हमसे
एक शैतान की तरह…
(२)
तुमने अपनी हर बात को
पत्थर की एक लकीर कहा
गुरबत और गुलामी को
हम लोगों की तकदीर कहा
हाय, माना था हमने तुमको
किसी भगवान की तरह
लेकिन पेश आए तुम हमसे
एक शैतान की तरह…
(३)
तुमने एक साज़िश के तहत
तालिम से हमको दूर किया
तंगनजरी और ज़हालत को
इस मुल्क का दस्तूर किया
हाय, सोचा था हमने तुमको
किसी भगवान की तरह
लेकिन पेश आए तुम हमसे
एक शैतान की तरह…
(४)
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#इंकलाब #क्रांतिकारी #अवामी #शायर
#गीतकार #जनवादी #lyricist #Caste
#मनुवादी #सामंतवादी #पितृसत्ता #बहुजन