सच कड़वा ही लगेगा
1- झूठ तो हलवा ही लगेगा
मगर सच कड़वा ही लगेगा ।
मेरी बात पे सच्चों को अच्छा
मगर झूठों को बुरा ही लगेगा ।
बात घुमा फिरा के कहते नहीं
अपना तीर तो सीधा ही लगेगा
2- मेहनत की रोटियाँ खा हराम को बन्द कर
ईमान को हरा रख जमीर को बुलन्द कर
आलस को छोड़ दे लालच निकाल दे
कुछ जहमतें उठा खुद को हुनर मन्द कर
”अर्श”