संविधान निर्माता को मेरा नमन
हम सब भारतीय हैं lहमारा देश भारत हैं ,किसी भी देश का संविधान उस देश की आत्मा होती हैं भारत का संविधान भी उसकी आत्मा हैं ज़िसको बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने लिखा और उनके द्वारा संविधान इसलिये लिखा गया क्यूकी उनकी शिक्षा उच्च थी इसलिये नही की वो किसी विशेष जाति से थे वो जो भी थे अपनी उच्च शिक्षा के दम पर थे l
उनको एक सम्मान का दर्जा दिया गया पर आज भी लोगो की मानसिकता मे तब से लेकर अभी तक कुछ खासा अंतर नही आय़ा हैं
आज ज़हा हम सब अम्बेडकर जयंती मना रहे हैं तो वो भी एक विशेष जाति समुदाय द्वारा….बहुत से लोग स्टेटस लगा रहे हैं जो विशेष जाति
से संबंधित हैं बाकी 100 प्रतिशत मे से 10 प्रतिशत लोग ही हैं जो संविधान को समझ पा रहे हैं जो किसी भी वर्ग से आते हैं लोग हर
तरह की जयंती मना लेते हैं पर लोगो को लगता हैं की यह तो हमारा त्योहार नही हैं विशेष जाति का हैं l
य़ा अगर हम इस से संबंधित स्टेटस य़ा इस बारे मे बात कर लेंगे तो हमको लोग समाज पता नही क्या समझ लेगा और बात तरफ इन जैसे लोगो को आरक्षण से दिक्कत हैं ….अगर आज भी समाज मे यही मानसिकता हैं तो फिर आज भी आरक्षण बहुत सही हैं और होना ही चाहिए l
हमारा देश हमारे लिए सर्वोपरी होना चाहिए पर जो देश और देश का आत्मा को नही जान सके वो भारतीय भी नही हो सकते l
मेरे लिए कोई धर्म कोई जाति सब एक बराबर हैं बस मैं भारतीय हूँ ये अच्छे से जानती हूँ इसके साथ ही सभी भारतियो को अम्बेडकर जयंती की शुभकामनायें 🙏 सुरभी भारती