Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Jun 2024 · 4 min read

संत कबीर

संत कबीर

“माटी का एक नाग बनाके, पुजे लोग लुगाई!
जिंदा नाग जब घर में निकले, ले लाठी धमकाई”!!

संत कबीर दास जी कवि और समाज-सुधारक थे। कबीर दास जी सिकंदर लोदी के समकालीन थे। ‘कबीर’ का अर्थ अरबी भाषा में ‘महान’ होता है। कबीर भारतीय हिन्दी साहित्य के भक्ति कालीन काव्य परम्परा के महानतम कवियों में से एक थे। धर्म, भाषा या संस्कृति किसी की भी चर्चा बिना कबीर के अधूरी है। कबीर पंथी, एक धार्मिक समुदाय है, जो कबीर के सिद्धांतों और शिक्षाओं को अपने जीवन शैली का आधार मानता है। काशी के इस अक्खड़, निडर एवं संत कवि का जन्म लहरतारा के पास सन् 1440 ई. में ज्येष्ठ पूर्णिमा को हुआ था। कबीर दास जी का पालन-पोषण जुलाहा परिवार में हुआ था। कबीर दास संत रामानन्द जी के शिष्य बने और अलख जगाने लगे। कबीर दास सधुक्करी भाषा में किसी भी सम्प्रदाय और रूढ़ियों की परवाह किये बिना खरी बात करते थे।

कबीर ने हिन्दू और मुसलमान समाज में व्याप्त सभी रुढ़िवादी तथा कट्टरपंथ का खुलकर विरोध किया। कबीर की वाणी एवं उनके मुखर उपदेश उनकी साखी, रमैनी बावन-अक्षरी, उलटवासी में देखे जा सकते हैं। गुरु ग्रंथ साहिब में उनके 200 पद्द और 250 सखियाँ हैं। काशी में प्रचलित मान्यता के अनुसार यहाँ जो भी मरता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। कबीर दास जी रुढ़िवाद का विरोध करते थे और उन्हें इस तरह की रूढ़िवादिता मंजूर नहीं थी। इस कारण वे काशी छोड़कर मगहर चले गए। उनकी मान्यता थी कि –
‘जो कविरहा काशी मुइहै रामे कौन निहोरा’ अर्थात यदि सिर्फ काशी में मरने मात्र से स्वर्ग मिलता हो तो जिन्दगी भर के राम भजन का क्या प्रयोजन रह जायेगा? अंत में सन् 1518 ई. के आस पास उन्होंने मगहर में ही देह त्याग दिया। आज भी मगहर में कबीर दास जी की समाधि है जिसे हिन्दू और मुसलमान दोनों ही पूजते हैं।

कबीर दास जी के दोहे सर्वाधिक प्रसिद्ध व लोकप्रिय हैं। उन्होंने अपने गुरु रामानंद के अंधविश्वास के भ्रम को भी दूर कर दिया था। एक दिन गुरु रामानंद जी ने कबीर से कहा- आज श्राद्ध का दिन है। मुझे अपने पिता जी के लिए खीर बनानी है। कबीर तुम जाकर दूध लेकर आओ। उस समय कबीरदास जी की उम्र नौ वर्ष थी। कबीर दूध का बर्तन लेकर दूध लाने चले गए। रास्ते में उन्होंने एक मरी गाय देखा। वे वहीं पर रुक कर कुछ सोचने लगे। दूध का बर्तन वहीँ पर रख कर कबीर गाय के पास थोड़ा घास लाकर डाल दिए और वहीं बैठे रहे। काफी देर तक जब कबीर नहीं लौटे तब गुरु रामानंद जी बहुत चिंतित होने लगे। पितरों को खिलाने का समय हो रहा था। गुरु रामानंद सोचने लगे- कबीर अभी तक क्यों नहीं आया? यह सोचकर गुरु रामानंद खुद दूध के लिए निकल पड़े। उन्होंने देखा कि कबीर एक मरी हुई गाय के पास दूध का बर्तन लेकर बैठा है। तभी गुरु रामानंद बोले कबीर तू दूध लाने नहीं गया? कबीर बोले स्वामी ये गाय पहले घास खायेगी तभी तो दूध देगी—-! कबीर की बातों को सुनकर गुरु रामानंद बोले अरे बेटा ये गाय तो मरी हुई है, ये घास कैसे खा सकती है? कबीर दास जी बोले गुरु जी ये गाय तो आज मरी है, जब आज मरी हुई गाय घास नहीं खा सकती है तो आपके सौ वर्ष पूर्व मरे हुए पितर खीर कैसे खा सकते हैं? कबीर की बात को सुनकर गुरु रामानंद मौन हो गए। उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ। अथार्त अपने जीवित माता-पिता की सेवा करना आवश्यक है। वही सच्ची सेवा और श्राद्ध है। कबीर के शब्दों में-

जिन्दा बाप कोई न पुजे, मरे बाप पुजवाया।
मुट्ठी भर चावल ले के, कौंवे को बाप बनाया।।

कविरदास की दोहे और सखियों में उनके जिन्दगी के प्रति व्यवहारिक सोंच की स्पष्ट अभिव्यक्ति साफ दिखाई देती है। उन्होंने जहाँ हिन्दू धर्म में व्याप्त रूढ़ मान्यताओं का विरोध किया वहीं मुसलमानों द्वारा धर्म के नाम पर किए जा रहे अन्धविश्वास का भी खुल कर विरोध किया

पाहन पूजे हरी मिले तो मैं पूजूँ पहार
ताते वो चक्की भली पिस खाये संसार

कांकड पाथर जोरि के मस्जिद लई चुनाय ।
ता उपर मुल्ला बांग दे क्या बहरा हुआ खुदाय।।

उन्होंने धर्म के नाम पर समाज में फैले अन्धविश्वास को दूर करके मनुष्य और मानव धर्म को सबसे उपर और सबसे बड़ा बताया

हिन्दू कहें मोहि राम पियारा, तुर्क कहें रहमाना ।
आपस में दोउ लड़ी-लड़ी मुए, मरम न कोउ जाना ।।

अर्थ : कबीर कहते हैं कि हिन्दू राम के भक्त हैं और तुर्क (मुस्लिम) को रहमान प्यारा है. इसी बात पर दोनों लड़-लड़ कर मौत के मुंह में जा पहुंचे, तब भी दोनों में से कोई सच को न जान पाया। सैकड़ो वर्ष पूर्व कबीर के दिए गये उपदेश से आज भी समाज को बहुत कुछ सिखने की जरुरत है।

जय हिंद

Language: Hindi
1 Like · 134 Views

You may also like these posts

किसी अंधेरी कोठरी में बैठा वो एक ब्रम्हराक्षस जो जानता है सब
किसी अंधेरी कोठरी में बैठा वो एक ब्रम्हराक्षस जो जानता है सब
Utkarsh Dubey “Kokil”
बोलता इतिहास 🙏
बोलता इतिहास 🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
कैलेंडर फिर बदल जाएगा
कैलेंडर फिर बदल जाएगा
Dheerja Sharma
"रफ़्तार पकड़ती ज़िंदगी"
ओसमणी साहू 'ओश'
तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है
तुम्हे देख कर ही ऐसा महसूस होता है
Ranjeet kumar patre
सुहागन का शव
सुहागन का शव
अनिल "आदर्श"
जय माँ चंद्रघंटा
जय माँ चंद्रघंटा
©️ दामिनी नारायण सिंह
#रचनाकार:- राधेश्याम खटीक
#रचनाकार:- राधेश्याम खटीक
Radheshyam Khatik
चाहे तुम
चाहे तुम
Shweta Soni
अभाव और साहित्य का पुराना रिश्ता है अभाव ही कवि को नए आलंबन
अभाव और साहित्य का पुराना रिश्ता है अभाव ही कवि को नए आलंबन
गुमनाम 'बाबा'
रिश्ते..
रिश्ते..
हिमांशु Kulshrestha
भय
भय
Shyam Sundar Subramanian
दोस्ती : कल और आज
दोस्ती : कल और आज
Shriyansh Gupta
संशोधन
संशोधन
Jyoti Pathak
हीरो बन जा
हीरो बन जा
मधुसूदन गौतम
नज़र चुरा के वो गुज़रा
नज़र चुरा के वो गुज़रा
Surinder blackpen
*संवेदना*
*संवेदना*
Dr. Priya Gupta
"वो दिन"
Dr. Kishan tandon kranti
Snap chat वाली दोस्त
Snap chat वाली दोस्त
Sonu sugandh
लड़कों का सम्मान
लड़कों का सम्मान
पूर्वार्थ
घर-घर तिरंगा
घर-घर तिरंगा
संतोष बरमैया जय
जंगल ही ना रहे तो फिर सोचो हम क्या हो जाएंगे
जंगल ही ना रहे तो फिर सोचो हम क्या हो जाएंगे
सुशील मिश्रा ' क्षितिज राज '
कुंडलिया
कुंडलिया
अवध किशोर 'अवधू'
अब मत खोलना मेरी ज़िन्दगी
अब मत खोलना मेरी ज़िन्दगी
शेखर सिंह
आवारा बादल फिरें,
आवारा बादल फिरें,
sushil sarna
*संस्मरण*
*संस्मरण*
Ravi Prakash
जब मैं मर जाऊं तो कफ़न के जगह किताबों में लपेट देना
जब मैं मर जाऊं तो कफ़न के जगह किताबों में लपेट देना
Keshav kishor Kumar
प्रेम🕊️
प्रेम🕊️
Vivek Mishra
मै खामोश हूँ ,कमज़ोर नहीं , मेरे सब्र का इम्तेहान न ले ,
मै खामोश हूँ ,कमज़ोर नहीं , मेरे सब्र का इम्तेहान न ले ,
Neelofar Khan
पाती कोई जब लिखता है।
पाती कोई जब लिखता है।
डॉक्टर रागिनी
Loading...