श्याम गर मैं बनूं रुक्मिणी तुम बनो
प्रेम डोर से बंधी बंदीनी तुम बनो
प्रेम रंग में रंगी रंगीनी तुम बनो
तुम न राधा बनो तुम न मीरा बनो
श्याम गर मैं बनूं रुक्मिणी तुम बनो
प्रेम अंकुर भरा है संसार में
छंद में रस में , अलंकार में
इतने तारे सितारे गगन में हैं क्यों
प्रेम पल्लवित होता है अँधियार में
प्रेम संगीत का एक स्वर है वही
राग गर मैं बनूं रागिनी तुम बनो
प्रेम डोर से बंधी बंदीनी तुम बनो
प्रेम रंग में रंगी रंगीनी तुम बनो
तुम न राधा बनो तुम न मीरा बनो
श्याम गर मैं बनूं रुक्मिणी तुम बनो
प्रेम कंकड़ में शंकर दिखाता है
प्रेम ही तो सावित्री बन जाता है
कभी मेघों को दूत बनाता है प्रेम
प्रेम अंकों में भी मिल जाता है
प्रेम है एक तपस्या चिदानंद है
योग गर मैं बनूं योगिनी तुम बनो
प्रेम डोर से बंधी बंदीनी तुम बनो
प्रेम रंग में रंगी रंगीनी तुम बनो
तुम न राधा बनो तुम न मीरा बनो
श्याम गर मैं बनूं रुक्मिणी तुम बनो
प्रेम शब्दों में बंधकर निहित नही
प्रेम रुपों में रंगों में चिन्हित नही
इससे उंचा हिमालय न सागर है गहरा
प्रेम जैसा कोई फूल सुगंधित नही
प्रेम में विरह भी मधु ही लगे
संग गर मैं बनूं संगिनी तुम बनो
प्रेम डोर से बंधी बंदीनी तुम बनो
प्रेम रंग में रंगी रंगीनी तुम बनो
तुम न राधा बनो तुम न मीरा बनो
श्याम गर मैं बनूं रुक्मिणी तुम बनो