शोध पत्र :–कफन
कफ़न शब्द उर्दू भाषा से लिया गया है। लेकिन कफन की परिभाषा क्या है, आखिर कफन शब्द की उपयोगिता क्या है?यह शब्द केवल इंसान के मरने के बाद प्रयोग में लाया जाता है! उर्दू भाषा में उसकी परिभाषा है, किसी भी वस्तु को कपड़े से ढकना। उसे कफन कहा गया है। इंसान के मरने के बाद, उसे भिन्न भिन्न शब्दों से नवाजा गया है, किसी ने उसे मुर्दा कहा,तो किसी ने लाश कहा है। और जिस पर उसे ले जाते हैं! उसे ठठरी और मृत शैय्या से नवाजा गया है। उसके लिए यह ——-आखरी शब्द थे!मानव के मरने के बाद ही वह सम्मान की भाषा खो देता है? क्यों कि वह शक्ति हीन हो जाता है। और फिर उससे सारे रिश्ते भी ख़त्म हो जातें हैं। यही इंसान की सोच बदल जाती है,कि जिस इंसान ने तुम्हारे लिए मरते दम तक काम किया हो? उसके साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए?