शैर
छूकर लवों को यूँ मदहोश कर दिया।
छाया खुमार ऐसा हम न हम रहे।।।।
काश हमारे गीतों को, गर शब्द आपके मिल जाएं ।
महक उठेगा जीवन उपवन,सुर-साज आपके मिल जाएं।।
?
तुमने बेबफा कहा जो होता, एक बार भी।
क्यूँ तमाम उम्र, इंतज़ार में गुजारते।।
?
हम जिसे दिल मे वसा लेते हैं।
ताउम्र उसे अपनी वफ़ा देते हैं।।
?
ये वक्त क्या मिटायेगा हस्ती को हमारी।
जब कौल साथ रहने का हम दे ही चुके हैं।।
?
रग रग में समाया हुनर तेरे किरदार में।
तू तो ख़ुदा की शान है,मुझे रहबर बना लिया।।
?
बेटा बटवारे का पैदायशी हक़दार है मगर,
दो-दो कुल की लाज निभाती हैं बेटियां।
?
इक ईंट क्या रखी हमने जो यूँ नीव में।
लोगों ने इक शहर तामीर ही कर दिया।।
@
जिंदगी बस अनुभवों की एक कहानी है ।
मौत ही एक सच है यारो सबको आनी है।।