- हम तो तेरे है तेरे ही रहेंगे -
हमने कब कहा था , इंतजार नहीं करेंगे हम.....।।
मां तुम्हें सरहद की वो बाते बताने आ गया हूं।।
बिन बोले सब कुछ बोलती हैं आँखें,
जिंदगी और जीवन तो कोरा कागज़ होता हैं।
अगर आपको किसी से कोई समस्या नहीं है तो इसमें कोई समस्या ही न
रद्दी के भाव बिक गयी मोहब्बत मेरी
अब हम उनके करीब से निकल जाते हैं
उस"कृष्ण" को आवाज देने की ईक्षा होती है
ज़िन्दगी से नहीं कोई शिकवा
मिलते तो बहुत है हमे भी चाहने वाले
वो ख़्वाहिशें जो सदियों तक, ज़हन में पलती हैं।
हुनरमंद लोग तिरस्कृत क्यों
हमको तू ऐसे नहीं भूला, बसकर तू परदेश में