” शिक्षिका की विदाई “
अँधेरे में थे हम आपने रोशनी दिखाया ,
जीवन में कुछ अच्छा बनने का सपना दिखाया II
माँ ने मुझे जन्म दिया , आपने जीना सिखाया ,
क्या सही क्या गलत है ये पहचानना सिखाया II
बोलने को बहुत कुछ है लेकिन बोल नहीं पा रहे है ,
आप जा रही है यह सपना है या हकीकत समझ नहीं पा रहे है II