शिक्षा का सही मार्ग
स्कूल की राहों में, बच्चों का संसार,
किताबों के साथ-साथ, जीवन का भी प्यार।
कोचिंग के दलदल में, क्यों उन्हें धकेलते हो,
ज्ञान का असली मर्म, क्यों नहीं समझते हो।
शिक्षा का उद्देश्य, केवल डिग्री नहीं,
जीवन के हर मोड़ पर, सच्ची जीत यहीं।
पुस्तकों का ज्ञान, जरूरी तो है,
पर प्रैक्टिकल अनुभव का, कोई सानी नहीं।
PW, बैजू, ऐलेन का, मत पालो भ्रम,
जीवन की दौड़ में, रह न जाए कहीं कमी।
आईआईटी की डिग्री, नहीं है सब कुछ,
नौकरी का सपना, नहीं हर किसी का सच।
विद्यालय में पूरा करें, ग्यारहवीं-बारहवीं का सफर,
बेसिक ज्ञान पर करें, ध्यान से प्रहार।
जीवन के पाठ पढ़ाएं, स्कूल की हर क्लास में,
तभी बनेगा भविष्य, सुनहरा हर प्रयास में।
कोचिंग की दुनिया से, बच्चों को बचाएं,
जीवन की असली राह, उन्हें दिखलाएं।
प्रेम से सिखाएं, जीवन का हर हुनर,
तभी बनेंगे वे, सच्चे और बेहतर।