*शिक्षक*
शिक्षक मेरे कितने अच्छे,
खुश रहते उनसे सब बच्चे।
इतनी पढ़ाई उतना प्यार,
शिक्षक ज्ञान के आधार।।
रखो हमेशा आदर भाव,
सीखो सहज नए-नए दाब।
शिक्षक माता-पिता समान,
न करना इनका अपमान।।
छल कपट न बेईमानी से,
न किसी को मनमानी से।
सहज सरल और आसानी से,
बचाते भविष्य की हानि से।।
ज्ञान के सागर ज्ञान अपार,
गुरु की महिमा अपरम्पार।
इनसे रखो सद्व्यवहार,
होओगे भवसागर से पार।।