शिक्षक हुए सम्मानित
शाला प्रवेश उत्सव में शिक्षक हुए सम्मानित
ग्रीष्मावकाश के बाद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरुषोत्तमपुर में धूमधाम से मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव सर्वप्रथम बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इस प्रवेश उत्सव में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति पालक संघ शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। शिक्षक डिजेंद्र कुर्रे सर ने बताया कि 6 से 14 वर्ष के आयु के बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत शत-प्रतिशत साला में दर्ज सुनिश्चित करना। आने वाले समय पर निखार कार्यक्रम के तहत बच्चों का उपस्थिति अनिवार्य। शिक्षण पद्धति वर्तमान स्थिति में नवाचारी शिक्षण प्रयोगात्मक गतिविधि कर बच्चों को नए-नए प्रवृत्तियों की जानकारी शिक्षकों के माध्यम से दिया जाएगा यह भी बताते हुए स्पष्ट किया कि पुराने शिक्षा प्रणाली और वर्तमान शिक्षा प्रणाली में काफी अंतर है वर्तमान परिपेक्ष पर बच्चों को भयमुक्त वातावरण हेतु मित्रवत व्यवहार कर बच्चों को अच्छी शिक्षण प्रदान करना हम शिक्षकों का कर्तव्य है। ग्राम पंचायत सरपंच शाला प्रबंधन समिति के द्वारा सत्र 2018 — 19 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें श्री गंगाधर प्रसाद द्विवेदी, श्री डिजेंद्र कुर्रे ,श्री बोधी राम रात्रे ,श्री डमरू धर बंछोर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।