शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस
गुरु हैं वो दीपक, जो जलते रहेंगे,ज्ञान की रोशनी से अंधकार हरते रहेंगे।सीखा है हमने उनसे जीने का सही ढंग,जीवन की हर राह पर वो हैं हमारे संग।।
कभी डांट में छिपी उनकी ममता,कभी प्यार में मिली संजीवनी शक्ति।हर मुश्किल घड़ी में बनते हैं साथी,जीवन को संवारने की उनकी है युक्ति।।
नन्हे मन को जब वो सांचे में ढालते,हर विचार को पंख देकर उड़ान देते।संस्कारों की जड़ें वो गहरी बनाते,हर शिष्य को वो एक अच्छा इंसान बनाते।।
जीवन की कठिन राहों पर वो हैं रक्षक,सपनों को हकीकत में बदलने वाले हैं वो शिक्षक।हर कठिनाई को पार करना सिखाते,
अज्ञानता के अंधकार से हमें बाहर निकालते।।
शिक्षक दिवस पर यही है हमारा संदेश,आपका आशीर्वाद है हमारा सच्चा उपदेश।हमारे जीवन में आप हैं सबसे खास,
आपके बिना जीवन है जैसे प्यासा प्याला, बिना कोई आस।।
नमन है उन गुरुओं को, जिनसे पाया जीवन का सार,
शिक्षक दिवस पर उन्हें समर्पित हर विचार, हर शब्द, हर उपहार।
आप हैं हमारे जीवन की धारा,
सदा रहें आप हमारे साथ, यही है हमारी कामना सच्ची और प्यारी।