शिक्षकों को प्रणाम
– शिक्षकों को प्रणाम
तराशते शिद्दत से शिक्षक
आम से बना देता है खास
जिससे जीवन में छाएं उल्लास।
दीपक जैसै जलता शिक्षक
फैला देते चहुं ओर प्रकाश
मेरे जीवन के शिक्षकों को है प्रणाम।
है गुरु ज्ञान गुण के सागर समान।
गुरु की ऊर्जा है सूर्य के समान
कर देती शिष्य को दैदीप्यमान ।
गुरु की महिमा जाने सब जहान
उच्च शिखर को छू जाता है इंसान
और होता समृद्ध राष्ट्र का निर्माण।
ज्ञान सुधा रस बिन स्वार्थ बांटे शिक्षक
अज्ञान तिमिर मिटा बनाते हैं विद्वान
ऊंच शिखर को छूं लेता इंसान।
शिष्य को नव प्रयोग सिखाते
वैज्ञानिकों का चमकाया विज्ञान
पार करा देते सफलता के सोपान।
मेहनत के हौसले बुलंद कर
पहुंचा दिया चंदा पर चंद्रयान
आशिर्वाद शिक्षक कृपा से
करने वाले अब आदित्य को सलाम।
-सीमा गुप्ता,अलवर राजस्थान