शाश्वत-नश्वर
बेदर्दी एक शाश्वत सत्य है।
बाकी सब नश्वर असत्य है,
बेदर्दी सत्य को तुम सब जितना जल्दी स्वीकार कर लो, उतने ही तुम सुखी, शांत और संयमित रहेंगे। धरती पर कोई भी जीव अमर नहीं है। अमर है तो केवल ‘बेदर्दी’। बाकी सब नाशवान ही हैं।
भगवान ने स्वयं भी जब मनुष्य रूप धरा तो उन्हें भी एक अवधि के उपरांत बेदर्दी के पास जाना पड़ा तो तुम सब तो साधारण मनुष्य ही हैं। बेदर्दी सत्य सभी जानते हैं, पर मानते नहीं हैं। इसी कारण अपने झूठे मान-सम्मान, अहंकार और मोह-माया के वशीभूत होकर कभी-कभी जान-बूझकर किसी के दिल को ठेस पहुँचाने वाली बातें भी करते हैं।
एकम् बेदर्दी: द्वितीयो नास्ति,
#शाश्वत_बेदर्दी