शब्द
✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दो तरह के इंसान जीवन में बहुत परेशान रहते हैं ,एक वो जो अपनी शराफत में कभी ना नहीं बोल पाते और दुसरे वो जो अपने अहंकार में ना सुन नहीं पाते …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की किसी भी रिश्ते में किसी से भी इतना अंध प्रेम नहीं करना चाहिए की व्यक्ति की कमियां ही नजर ना आएं या हम उन्हें नजर अंदाज करते जाएं और ना ही कभी किसी से इतनी घृणा करनी चाहिए की सामने वाले के गुण या अच्छाइयां ही हमें नजर ना आएं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की बरसात की बूँदें धीरे धीरे बरसती हुईं एक बहाव का रूप ले लेती हैं उसी प्रकार हर व्यक्ति द्वारा किये जा रहे छोटे छोटे प्रयास एक दिन सफलता की मंजिल की ओर पहुँच जाती हैं …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की व्यक्ति को जितना हो सके उतना मौन रहना चाहिए क्यूंकि हर लड़ाई /हर संग्राम की जड़ केवल एक है -जुबान द्वारा निकाले गए गलत शब्द …!
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
?? विकास शर्मा “शिवाया”?
???
⚛️?☸️??